Saturday, 20 December 2025

जयपुर: VDO भर्ती-2025 का परिणाम जारी, 850 पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी


जयपुर: VDO भर्ती-2025 का परिणाम जारी, 850 पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती-2025 का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कुल 850 पदों के लिए श्रेणीवार मेरिट लिस्ट जारी की है। चयनित अभ्यर्थी 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन स्क्रूटनी फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

VDO भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2025 को प्रदेशभर के 1570 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 11 हजार 610 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4 लाख 14 हजार 77 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 97 हजार 533 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह भर्ती गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 683 और अनुसूचित (टीएसपी) क्षेत्र के 167 पदों सहित कुल 850 पदों के लिए आयोजित की गई थी।

दोगुने अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा स्क्रूटनी के लिए
चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि मेरिट लिस्ट में पदों की संख्या के अनुपात में दोगुने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन स्क्रूटनी के लिए आमंत्रित किया गया है। गैर-अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्रों के लिए अलग-अलग वरीयता क्रम, रोल नंबर और श्रेणीवार विवरण जारी किया गया है। सभी अभ्यर्थियों के अंक नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के तहत निर्धारित किए गए हैं।

कुछ प्रश्न डिलीट, 510 अभ्यर्थी अयोग्य
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न प्रश्नपत्र सेट्स में कुछ प्रश्न डिलीट किए गए हैं, जिनका विवरण सेट-वाइज परिणाम के साथ जारी किया गया है। वहीं 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प को सही तरीके से गोला न भरने के कारण 510 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में गलत जानकारी दी गई हो या परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया हो, तो उसे किसी भी स्तर पर मेरिट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। यह परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित प्रकरण के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

वेबसाइट पर उपलब्ध है परिणाम
Rajasthan VDO Result 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts