Thursday, 18 December 2025

कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर, अब उतरी ओछी राजनीति पर: मदन राठौड़


कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर, अब उतरी ओछी राजनीति पर: मदन राठौड़

जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह हाशिए पर जा चुकी है और जनता के बीच अपना जनाधार तथा राजनीतिक वर्चस्व खो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी विफलताओं से बौखलाकर कांग्रेस अब ओछे और अशोभनीय हथकंडों का सहारा ले रही है।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार पर व्यक्तिगत हमले करने तक सीमित रह गई है। कभी ‘मोदी सरनेम’ को लेकर विवादित बयान देना तो कभी प्रधानमंत्री को गालियां देना, यही कांग्रेस का एजेंडा रह गया है। उन्होंने याद दिलाया कि ऐसे ही एक बयान पर राहुल गांधी को पहले माफी मांगनी पड़ी थी और उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई भी हुई थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में अपने आधिकारिक स्टेट हैंडल पर ‘मां’ को लेकर जो वीडियो अपलोड किया, वह अत्यंत निंदनीय है। यह भारतीय राजनीति की गिरावट का प्रतीक है और कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है। राठौड़ ने कहा कि जब कोई दल पूरी तरह निराश हो जाता है, तो वह इसी प्रकार की ओछी राजनीति का सहारा लेता है।

उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी। बिहार सहित पूरे देश की जनता आगामी चुनावों में कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को विजयी बनाएगी। राठौड़ ने विश्वास जताया कि कांग्रेस के इन कृत्यों को समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा और कांग्रेस पार्टी को अपनी हरकतों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Previous
Next

Related Posts