Sunday, 14 September 2025

झालावाड़ पीड़ितों के लिए नरेश मीणा का अनशन जारी, सोमवार को समर्थकों संग करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव


झालावाड़ पीड़ितों के लिए नरेश मीणा का अनशन जारी, सोमवार को समर्थकों संग करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

जयपुर। झालावाड़ के सरकारी स्कूल भवन ढहने से मासूम बच्चों की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मीणा पिछले 24 घंटे से जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे हैं। अब उन्होंने सोमवार को अपने समर्थकों और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया है।

मीणा ने कहा कि हादसे के पीड़ित परिवारों को अब तक उचित मुआवजा और न्याय नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि दंगों में मारे गए लोगों के परिवारों को 50 लाख रुपये और नौकरी दी जाती है, लेकिन सरकारी भ्रष्टाचार की वजह से स्कूल में मरे बच्चों के परिजनों को केवल “पांच बकरियां” देकर टरका दिया गया है। मीणा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब वे मुख्यमंत्री को बकरियां सौंपकर मांग करेंगे कि इनके एवज में मुआवजा राशि दी जाए।

उन्होंने कहा कि यदि समय पर स्कूलों की मरम्मत और देखरेख होती, तो ये बच्चे आज जिंदा होते। “क्या पता कोई बच्चा कलेक्टर, कोई आईपीएस या बड़ा अधिकारी बनता और अपने परिवार का सहारा बनता। लेकिन सरकार की लापरवाही ने इन बच्चों की समय से पहले जान ले ली।”

मीणा ने बताया कि इस रैली में आम जनता के साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल होंगे और जल्द ही भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी न्याय की इस लड़ाई में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट से भी संपर्क किया गया है और उम्मीद है कि वे भी इस संघर्ष में साथ खड़े होंगे।

अनशन के दौरान नरेश मीणा ने “भगत सिंह ब्रिगेड” नामक संगठन बनाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि संगठन का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और एक निर्धारित ड्रेस कोड भी होगा। संगठन का उद्देश्य भगत सिंह की सोच को घर-घर तक पहुंचाना और जरूरतमंदों की मदद करना होगा। अगले साल 23 मार्च को इस संगठन की ओर से बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया जाएगा।

मीणा ने चेतावनी दी कि वे गांधीवादी तरीके से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन यदि सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे इसी अनशन के दौरान अपनी जान दे देंगे। उन्होंने कहा— “राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मेरी मौत देखनी पड़ेगी।”

Previous
Next

Related Posts