Sunday, 14 September 2025

अजमेर: आनासागर वेटलैंड क्षेत्र में बने सेवन वंडर्स ढहाए जा रहे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एडीए की कार्रवाई शुरू


अजमेर: आनासागर वेटलैंड क्षेत्र में बने सेवन वंडर्स ढहाए जा रहे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एडीए की कार्रवाई शुरू

अजमेर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) ने आनासागर वेटलैंड एरिया में बने सेवन वंडर्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

कोर्ट ने छह महीने पहले इन संरचनाओं को हटाने का आदेश दिया था। आदेश के बाद केवल एक प्रतिमा को नीचे उतारकर रखा गया था, लेकिन शेष संरचनाएं जस की तस खड़ी थीं। अब सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे के मुताबिक जिला प्रशासन ने 17 सितम्बर तक इन्हें तोड़ने का आश्वासन दिया था। इसी डेडलाइन से पहले कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इन संरचनाओं का निर्माण करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022 में इसका उद्घाटन किया था। प्राधिकरण ने इन्हें हटाने के लिए टेंडर भी निकाला था, लेकिन उसमें केवल एक कंपनी ने बोली लगाई थी।

अब ADA सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए वेटलैंड क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में काम कर रहा है।

Previous
Next

Related Posts