Thursday, 18 December 2025

अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 2025: जोधपुर में दो दिवसीय ग्लोबल एक्सपो, 100 स्टॉल पर दिखेगा भारत का सांस्कृतिक–व्यापारिक संगम


अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 2025: जोधपुर में दो दिवसीय ग्लोबल एक्सपो, 100 स्टॉल पर दिखेगा भारत का सांस्कृतिक–व्यापारिक संगम

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जोधपुर। अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 2025 के अवसर पर जोधपुर में दो दिवसीय ग्लोबल एक्सपो का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह एक्सपो 20 और 21 दिसंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा। आयोजन समिति के अनुसार, आमजन के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा और एक्सपो प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा, ताकि लोग अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न राज्यों के विशेष उत्पादों का अवलोकन व खरीदारी कर सकें।

इस ग्लोबल एक्सपो में देशभर के कई प्रदेश—कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गोवा सहित—अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान को प्रदर्शित करेंगे। लगभग 100 स्टॉल में हस्तशिल्प, हैंडलूम परिधान, आभूषण, गृह-सज्जा सामग्री, मसाले, ऑर्गेनिक उत्पाद, ड्राय फ्रूट्स, पारंपरिक खाद्य सामग्री और लोक कला से जुड़े उत्पाद दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होंगे।

आध्यात्मिक विविधता को दर्शाते हुए चित्रापुर मठ संस्थान और काशी मठ भी एक्सपो में विशेष आध्यात्मिक स्टॉल लगाएंगे। यहां आध्यात्मिक साहित्य, धार्मिक सामग्री और दुर्लभ पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो आगंतुकों के बीच खास आकर्षण बनेगा।

महासम्मेलन और एक्सपो की तैयारियों को लेकर पिछले 20 दिनों से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सारस्वत समाज भवन में निरंतर गतिविधि जारी है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, समाज अध्यक्ष आर.के. ओझा, डॉ. रामनिवास शर्मा, सुधीर सारस्वत, कैलाश ओझा, रामदेव ओझा, कुलदीप सारस्वत, मोहित ओझा, राकेश सारस्वत, पवन जोशी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

टीमें स्टॉल आवंटन, स्वागत-सत्कार, पार्किंग प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समन्वय और आगंतुकों के लिए सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने में तेजी से काम कर रही हैं। आयोजन समिति का कहना है कि यह ग्लोबल एक्सपो व्यापार, संस्कृति, आध्यात्मिकता और भारतीय विविधता का अद्भुत संगम बनेगा और जोधपुर शहर के लिए एक यादगार आयोजन सिद्ध होगा।

Previous
Next

Related Posts