Friday, 19 September 2025

छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज


छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

जयपुर जिले के कानोता क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 16 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका पिछले काफी समय से एक युवक की हरकतों और दबाव के चलते मानसिक रूप से परेशान थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कानोता थाना पुलिस के एसआई रामनिवास ने बताया कि मृतका स्थानीय कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। गांव का एक युवक उस पर दोस्ती करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। परेशान होकर परिजनों ने उसे गांव से कानोता स्थित रिश्तेदारों के पास भेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।

पीड़िता के पिता ने बताया कि 22 अगस्त को कॉलेज से लौटते समय आरोपी ने कार रोककर बेटी को जबरन अगवा करने की कोशिश की, लेकिन उसी समय रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी भाग गया। लड़की ने रोते हुए बताया कि आरोपी पिछले कुछ महीनों से उसे धमकियां दे रहा है कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह जबरन उठा ले जाएगा और उसके परिवार को जान से मार देगा।

पीड़िता के पिता ने आरोपी से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उसने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह नाबालिग से शादी करेगा। गांव छोड़ने के बाद भी आरोपी ने छात्रा का पीछा करना बंद नहीं किया।

आखिरकार 24 अगस्त को छात्रा घर से मंदिर जाने के बहाने निकली और दोपहर तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को सूचना मिली कि उसकी लाश सांभरिया रेलवे ट्रैक पर मिली है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल कानोता थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous
Next

Related Posts