Sunday, 14 September 2025

विधानसभा में कैमरा विवाद: गोविंद सिंह डोटासरा का आरोप, बोले- “विधानसभा अध्यक्ष देवनानी महिला विधायकों पर रखते हैं फोकस”


विधानसभा में कैमरा विवाद: गोविंद सिंह डोटासरा का आरोप, बोले- “विधानसभा अध्यक्ष देवनानी महिला विधायकों पर रखते हैं फोकस”

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में जासूसी कैमरों के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे कांग्रेस की महिला विधायकों पर नजर रखने के लिए रेस्ट रूम तक में कैमरे लगवाकर जासूसी कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि स्पीकर कांग्रेस विधायकों की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और खासतौर पर महिलाओं को रेस्ट रूम में देखकर यह जानना चाहते हैं कि वे किस वेशभूषा में हैं, कैसी अवस्था में बैठी हैं और आपस में क्या बातें कर रही हैं। डोटासरा ने तीखे शब्दों में कहा, “ऐसा व्यक्ति जो इस संवैधानिक पद पर बैठकर महिलाओं की जासूसी करे, उसे डूब के मर जाना चाहिए।”

इससे पहले विधानसभा में विपक्ष की तरफ एक्स्ट्रा कैमरे लगाने को लेकर दो दिन तक जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष का आरोप था कि सरकार विपक्षी विधायकों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए अतिरिक्त कैमरे लगवा रही है। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा था कि कैमरे केवल सदन की सुरक्षा और 360 डिग्री व्यू कवरेज के लिए लगाए गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का कहना था कि सदन में आईपैड और अन्य उपकरण लगाए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए भी अतिरिक्त कैमरों की आवश्यकता थी। दूसरी ओर, कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मामले की जांच के लिए संयुक्त समिति बनाने की मांग की।

Previous
Next

Related Posts