जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोना तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने शुक्रवार रात जांच के दौरान सऊदी अरब के जेद्दा से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया। यात्री ने अपने अंडरगारमेंट में पेस्ट के रूप में सोना छिपाकर लाने की कोशिश की थी।
DRI अधिकारियों ने तलाशी के दौरान 1.949 किलो विदेशी मूल का सोना बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत करीब 2.18 करोड़ रुपए आंकी गई है। आरोपी ने सोना पेस्ट के रूप में छिपाकर तस्करी करने की कोशिश की, लेकिन एयरपोर्ट की सख्त जांच व्यवस्था में पकड़ा गया।
शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। DRI की ओर से बताया गया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और सोना तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब जयपुर एयरपोर्ट पर इतनी बड़ी मात्रा में सोना पकड़ा गया है। एयरपोर्ट पर लगातार हो रही कार्रवाई यह दिखाती है कि सोना तस्करी की बड़ी चैन सक्रिय है, जिस पर नजर रखना जरूरी है।