नई दिल्ली। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शनिवार शाम देश के नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से नई दिल्ली स्थित उप राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाक़ात की।
इस दौरान वसुंधरा राजे ने उन्हें उप राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने देशहित और विकास संबंधी मुद्दों पर भी संक्षिप्त बातचीत की।