Thursday, 18 December 2025

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का औचक निरीक्षण, विराटनगर के पीएम श्री विद्यालय में खामियां उजागर


शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का औचक निरीक्षण, विराटनगर के पीएम श्री विद्यालय में खामियां उजागर

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 13 सितंबर (शनिवार) को विराटनगर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने प्रार्थना सत्र में शामिल होकर विद्यार्थियों से संवाद भी किया और उनकी पढ़ाई से जुड़े सवाल-जवाब किए।

निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं। खेल सामग्री मानकानुसार नहीं पाई गई और स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों में गंभीर खामियां मिलीं। साथ ही, कुछ शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

शिक्षा मंत्री ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए सीबीईओ, विराटनगर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश भी जारी किए। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts