Thursday, 18 December 2025

विधायक फंड घोटाले में तीन विधायक तलब: सदाचार कमेटी ने जारी किया नोटिस, 19 दिसंबर को होगी पूछताछ


विधायक फंड घोटाले में तीन विधायक तलब: सदाचार कमेटी ने जारी किया नोटिस, 19 दिसंबर को होगी पूछताछ

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। एमएलए फंड में कमीशन लेकर मनचाही सिफारिशें करने के मामले में स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए भ्रष्टाचार के आरोप अब विधायकों की मुश्किल बढ़ा रहे हैं। विधानसभा की सदाचार कमेटी ने इस मामले में बेनकाब हुए तीनों विधायकों— भाजपा के रेवंतराम डांगा, कांग्रेस की अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक ऋतु बानावत —को नोटिस जारी कर 19 दिसंबर सुबह 11 बजे तलब किया है। कमेटी तीनों विधायकों से अलग-अलग (वन-टू-वन) बैठकर पूरे प्रकरण पर सवाल-जवाब करेगी।

यह फैसला सोमवार को विधानसभा सभापति कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई सदाचार कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक में स्टिंग ऑपरेशन के सभी तथ्यों का विश्लेषण किया गया और तीनों विधायकों को नोटिस जारी करने का निर्णय सर्वसम्मति से हुआ। इससे पहले विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने रविवार को ही पूरा मामला जांच के लिए सदाचार कमेटी को सौंप दिया था।

स्टिंग ऑपरेशन में तीनों विधायकों को अपनी विधायक निधि (MLA LAD Fund) से विकास कार्यों की अनुशंसा करने के बदले कमीशन मांगते दिखाया गया था। रिपोर्टर ने एक डमी फर्म का प्रोपराइटर बनकर विधायकों से संपर्क किया और पूरे भ्रष्टाचार नेटवर्क को कैमरे पर उजागर कर दिया। मामले के सामने आते ही राज्य राजनीति में भूचाल आ गया है। अब सभी की नज़रें 19 दिसंबर को होने वाली पूछताछ पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि आगे की कार्रवाई किस दिशा में जाएगी।

Previous
Next

Related Posts