जयपुर। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की कड़ी आलोचना की। राठौर ने कहा कि खड़गे खुद को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बताकर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस की "संविधान बचाओ यात्रा" को भी ढोंग करार दिया। राठौर ने कहा कि आपातकाल में संविधान का गला घोंटने वाली कांग्रेस आज संविधान की रक्षा की बात कर रही है, जो पूरी तरह नौटंकी है।
जोधपुर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में 5 वर्षीय बच्ची जयश्री नवी कई फीट दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। बच्ची का एमडीएम अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने कार बरामद कर ली है, चालक फरार है। CCTV फुटेज के आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाजौर जाते समय खरबूजे की रेहड़ी पर रुककर किसान सुरजाराम से बातचीत की, खुद खरबूजा काटकर खाया और यूपीआई से भुगतान किया। सीएम ने कहा—अब यमुना का पानी शेखावाटी में आएगा, जिससे किसानों की तरक्की होगी। उनके साथ मंत्री झाबर सिंह खारिया, विधायक सुभाष मील, कुलदीप धनकड़, श्रवण सिंह बगड़ी व मुकेश दाधीच भी मौजूद रहे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमान जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा से सम्पूर्ण राजस्थान में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास हो, प्रत्येक प्रदेशवासी का जीवन आनंद से परिपूर्ण हो’, यही मेरी प्रार्थना है।
जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में कार्यक्रम से लौटते समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गाड़ी रुकवाकर रास्ते में खड़े होकर उनका अभिवादन कर रहे बच्चों को पास बुलाया। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता से बातचीत की और दुलार कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री का यह स्नेहभाव देखकर लोग अभिभूत हो गए।
राजस्थान BJP अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ज्ञानदेव आहूजा के निलंबन पर बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी उनके बयान से सहमत नहीं है और ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "मैंने फोन पर बात कर स्पष्ट किया कि यह गलत बयान है। पार्टी ऐसे विचारों में विश्वास नहीं रखती।" आहूजा ने सफाई दी कि उनका बयान कांग्रेस के खिलाफ था, टीकाराम जूली के खिलाफ नहीं। राठौड़ ने कहा, "नेता की कोई जाति नहीं होती। कांग्रेस को इसे तूल नहीं देना चाहिए। हमने तुरंत निलंबित कर अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी है।"
AICC अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली रामनवमी के दिन मंदिर गए, लेकिन उनके जाने के बाद BJP नेताओं ने मंदिर को गंगाजल से धोया। क्या दलित हिंदू नहीं हैं? क्या ये शर्म की बात नहीं? BJP हमें हिंदू विरोधी कहती है, लेकिन दलितों के साथ उनका व्यवहार क्या दर्शाता है? अगर एक नेता के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम दलितों का क्या हाल होगा?
राजधानी जयपुर के रेनवाल-फागी रोड पर पहाड़िया मोड़ के पास लो-फ्लोर मिनी बस और बोलेरो कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। बोलेरो तेज रफ्तार में बस को ओवरटेक कर रही थी, तभी हादसा हो गया। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब एक दर्जन घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस राहत कार्य में जुटी है और हादसे की जांच जारी है।
सपोटरा से भाजपा विधायक हंसराज मीना ने पूर्व मंत्री रमेश चंद मीना पर अपने छह भाइयों को नयागांव में नियमविरुद्ध पट्टे दिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन पट्टों पर दुकानें बनाकर व्यापार हो रहा है। विधायक ने विधानसभा में मामला उठाया, जिस पर पंचायतीराज मंत्री ने एसीबी में FIR, पट्टे निरस्तीकरण और सरपंच पर कार्रवाई की घोषणा की है। रमेश मीना ने आरोपों को निराधार बताया और जमीन को पुश्तैनी बताया। साथ ही विधायक पर खुद भ्रष्टाचार करने का पलटवार किया।
सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह और भाजपा नेता गजानंद कुमावत के बीच फीता काटने को लेकर विवाद हो गया। आईजी द्वारा कुमावत को कैंची देने पर विधायक ने आपत्ति जताई और कार्यक्रम का बहिष्कार किया। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया, जबकि कुमावत ने इसे विधायक की "इगो" बताया। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी। विवाद से कार्यक्रम की गरिमा प्रभावित हुई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को बाड़मेर दौरे पर थे। महिला सम्मेलन में भाग लेने के बाद लौटते समय उन्होंने अचानक अपनी गाड़ी रुकवा दी, जिससे सुरक्षा कर्मियों में हलचल मच गई। सीएम ने सड़क किनारे एक महिला से गन्ने का जूस पिया और उसकी आजीविका व जीवन से जुड़ी बातें कीं। उनके साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद रहीं। यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक व्यंग्यात्मक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गाना गाते हुए शिवसेना पर तंज कसा। वीडियो में वह गाते हैं, "हम होंगे कंगाल एक दिन..." और शिवसैनिकों द्वारा ‘द हैबिटेट’ में की गई तोड़फोड़ को दिखाया गया है। डिप्टी सीएम शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ विवाद अब राजनीतिक रूप ले चुका है। BMC ने वीडियो शूटिंग स्थल पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कामरा ने पुलिस से जवाब के लिए एक सप्ताह मांगा है।
राजस्थान के सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट परिसर में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा टल गया, जब CISF की बोलेरो कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन से टकरा गई। हादसा मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। इंजन चालक की सतर्कता से ट्रेन रुक गई, जिससे जवानों की जान बची। बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर हूटर बजा और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई। ट्रैक को कुछ घंटों में क्लियर कर दिया गया।
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर कथित रूप से नकदी मिलने के वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया। वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि नकदी या स्टोररूम का उनसे कोई संबंध नहीं है। CJI ने उन्हें फिलहाल कोई भी न्यायिक काम न देने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जवाब और दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है।
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को लोकतंत्र सेनानी सम्मान बिल पर बहस के दौरान सदन में तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस विधायक रफीक खान ने इमरजेंसी में जेल गए लोगों को "मुल्जिम" कहा, जिस पर भाजपा विधायकों ने कड़ा विरोध जताया। भाजपा की आपत्ति पर रफीक खान ने जवाब दिया कि कानून तोड़ने वालों को मुल्जिम ही कहा जाता है। उन्होंने सरकार पर किसान आंदोलनों को दबाने का आरोप भी लगाया। इस टिप्पणी से सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान दिव्यांग कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की गई। बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा के सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगों को प्रमोशन में 4 फीसदी आरक्षण देगी। मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में 30 जून 2016 से नोशनल प्रमोशन का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने वित्त विभाग से इसके आर्थिक प्रभाव का ब्योरा मांगा है, जिसके बाद नीतिगत फैसला लिया जाएगा।
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान, विधायक राजेंद्र पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात, सदन की कार्यवाही और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलंकी हीरजी की ढाणी में अवकाश को लेकर दो शिक्षकों के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई। एक शिक्षक अवकाश पर जाना चाहता था, जबकि दूसरा ड्यूटी पर रहने की बात कह रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जोधपुर से जयपुर लौटते समय अजमेर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना देख तुरंत काफिला रुकवाया। उन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और एस्कॉर्ट वाहन से अस्पताल भिजवाया। बैरवा ने अस्पताल प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए और आमजन से अपील की कि ऐसे मौकों पर मानवीय संवेदनशीलता दिखाकर घायलों की मदद करें।(Video Source @CloserWatch)
जयपुर के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने लाउडस्पीकर की तेज आवाज से माइग्रेन और परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वो कुछ भी बोलें, लेकिन हम इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते। हम संस्कार और संस्कृति में रहने वाले लोग हैं।"
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा के पत्र प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "रेवंतराम डांगा मेरा ही आदमी था, मैंने उसे कामयाब किया, लेकिन वह मुझे छोड़कर भाग गया। जहां भी रहेगा, इसी तरह की हरकतें करेगा।" भाजपा विधायक डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रशासन पर रालोपा नेताओं को अधिक तवज्जो देने का आरोप लगाया था, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है।
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, जिसका पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए तंज कसा। गहलोत ने कहा, "सीएम ढाई घंटे तक बोले, लेकिन उनकी बातों का कोई सार नहीं था।" उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से सीएम की "हिम्मत की दाद" देते हुए कहा कि सदन में शोर-शराबे के बावजूद वे रुके नहीं। गहलोत ने बजट को "कमजोर और बिना दम" वाला बताते हुए सरकार की घोषणाओं को केवल लीपा-पोती करार दिया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्रभु श्रीराम की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों।" मुख्यमंत्री ने उनके सुखद और मंगलमय जीवन की कामना की।
जोधपुर के अनवाना गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी के कनेक्शन नहीं मिलने और भेदभाव के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। ग्रामीणों ने शिकायत की कि कनेक्शन मनमाने तरीके से दिए जा रहे हैं। शेखावत ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को फोन कर निर्देश दिए और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, "2 AEN-XEN को हटाओ, सब ठीक हो जाएगा।" ग्रामीणों को अब जल्द कनेक्शन मिलने की उम्मीद है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समरसता, सद्भाव और उल्लास के महापर्व होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "यह रंगोत्सव सभी के जीवन को खुशियों, समृद्धि और उमंग के रंगों से भर दे, मेरी यही प्रार्थना है।"
राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नाम पर तंज कसते हुए कहा कि "दिलावर" खुद अरबी मूल का फारसी शब्द है, तो क्या इसके लिए भी जांच कमेटी बनेगी? विपक्ष ने स्कूल बंद करने और उर्दू भाषा के प्रति भेदभाव का आरोप लगाया। कुंभ में भाजपा नेताओं को भेजने और एप्रॉपिएशन बिल पर भी गरमागरम बहस हुई, जिससे सदन में हंगामा मच गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि शिवराज सिंह चौहान को दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो और वे जनसेवा व विकास के अपने संकल्पों को पूरा करें।
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब बारात के दौरान घोड़ी पर बैठे दूल्हे को अचानक हार्ट अटैक आ गया। शादी समारोह के दौरान वरमाला के लिए स्टेज तक ले जाते समय दूल्हा बेहोश हो गया। बारातियों ने पहले इसे थकान समझा, लेकिन जब हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रदीप जाट एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सरदार हरलाल जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने हरलाल जी की पुत्रवधु लक्ष्मी देवी, पौत्र संजीव सिंह और प्रपोत्र अजय सिंह से भी मुलाकात की।
जयपुर में एक लो फ्लोर बस में सांड के घुसने से हड़कंप मच गया। घबराए सांड ने बस के अंदर घुसते ही खिड़कियों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए। संभवतः रास्ता न मिलने के कारण वह बौखला गया। बस में अफरा-तफरी मच गई, ड्राइवर और कंडक्टर जान बचाकर सीट से कूदकर बाहर भागे। इस अजीबो-गरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।