जोधपुर। भोपालगढ़ क्षेत्र के गादेरी गांव में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहाँ पत्थर की खदानों में भरे बरसाती पानी में नहाने उतरे तीन जातरुओं की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और पुलिस-प्रशासन तुरंत मौके पर पहुँचा। ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, नागौर जिले के मेड़ता सिटी के पास डांगावास गांव से करीब 40 युवकों का जत्था पैदल रामदेवरा जा रहा था। जत्था अपने साथ सवा 11 फीट ऊंचा और 50 किलो से अधिक वजनी बाबा का घोड़ा भी लेकर चल रहा था। मंगलवार रात जत्था भोपालगढ़ में रुका और बुधवार सुबह रामदेवरा की ओर रवाना हुआ।
दोपहर करीब दो बजे जत्था जब गादेरी गांव के पास पहुँचा तो चार-पाँच युवक सड़क किनारे पत्थर की खदान में भरे पानी के पास रुक गए।
प्रत्यक्षदर्शी गणेश ने बताया कि डांगावास निवासी नरेन्द्र (20) पुत्र लक्ष्मणराम जानी,सचिन (19) पुत्र अशोक और लखन उर्फ लक्की (16) पुत्र जगदीश शामिल है।
नहाने के लिए पानी में उतरे और गहरे गड्ढे में डूब गए। साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। करीब डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।
हादसे की सूचना पर तहसीलदार रामनिवास गोदारा, थाना प्रभारी मांगीलाल बिश्नोई व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुँचे। मृतकों के परिजन भी गादेरी पहुँच गए और उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। देर शाम तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाइश में जुटे रहे।