जयपुर। जिओ गीता परिवार की ओर से गुरुवार को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में गीता की महत्ता और उसके उपदेशों पर गहन चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर गीता मनीषी श्री ज्ञानेंद्र जी महाराज प्रवचन देंगे और जीवन में गीता सार को धारण करने के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।
गीता को जीवन में उतारने का संदेश: ज्ञानेंद्र महाराजअपने प्रवचन में बताएंगे कि गीता सार को जीवन में अपनाकर किस प्रकार नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच का विकास किया जा सकता है। वे यह भी समझाएंगे कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शक है।
जिओ परिवार के अध्यक्ष डॉ. आनंद पोद्दार इस अवसर पर गीता को नई शिक्षा नीति और पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग उठाएंगे। वे मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।