Thursday, 21 August 2025

जिओ गीता परिवार का आयोजन: गीता सार और नैतिक मूल्यों पर प्रवचन 21 अगस्त गुरुवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में


जिओ गीता परिवार का आयोजन: गीता सार और नैतिक मूल्यों पर प्रवचन 21 अगस्त गुरुवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में

जयपुर। जिओ गीता परिवार की ओर से गुरुवार को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में गीता की महत्ता और उसके उपदेशों पर गहन चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर गीता मनीषी श्री ज्ञानेंद्र जी महाराज प्रवचन देंगे और जीवन में गीता सार को धारण करने के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।

मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगे। वे दीप प्रज्वलन करेंगे और गीता की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा करेंगे। इस मौके पर जिओ गीता परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल और कृष्ण पाठक भी उपस्थित रहेंगे।

गीता को जीवन में उतारने का संदेश: ज्ञानेंद्र महाराजअपने प्रवचन में बताएंगे कि गीता सार को जीवन में अपनाकर किस प्रकार नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच का विकास किया जा सकता है। वे यह भी समझाएंगे कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शक है।

शिक्षा पाठ्यक्रम में गीता शामिल करने की पहल

जिओ परिवार के अध्यक्ष डॉ. आनंद पोद्दार इस अवसर पर गीता को नई शिक्षा नीति और पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग उठाएंगे। वे मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

कार्यकारिणी और भविष्य की रूपरेखा: कार्यक्रम के दौरान आगामी एक वर्ष की कार्यप्रणाली और संकल्पों पर भी चर्चा होगी। साथ ही जयपुर की नई कार्यकारिणी का उद्बोधन भी किया जाएगा, जिसमें संगठन के नए दायित्वों और योजनाओं का ऐलान होगा।

Previous
Next

Related Posts