Thursday, 21 August 2025

अजमेर: 1500 वां जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक: कहाआतिशबाज़ी और डीजे पर रहेगा प्रतिबंध


अजमेर: 1500 वां जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक: कहाआतिशबाज़ी और डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

अजमेर। मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी के 1500 वें जुलूस की तैयारियों को लेकर बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में तय किया गया कि जुलूस के दौरान आतिशबाज़ी और डीजे की गाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पूरे आयोजन में माकूल व्यवस्थाएं और शांति-सद्भाव बनाए रखा जाए।

जुलूस का कार्यक्रम और मार्ग: सूफ़ी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि चांद दिखाई देने पर 5 सितंबर की सुबह 9 बजे जुलूस दरगाह के अंदरकोट से प्रारंभ होगा। यह जुलूस त्रिपोलिया गेट से कमानी गेट, दरगाह बाज़ार, देहली गेट, गंज होते हुए ऋषि घाटी बायपास पहुंचेगा। यहां सलातो-सलाम पेश किया जाएगा और देश में अमन-चैन की दुआ की जाएगी। कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था हेतु 1500 स्वयंसेवक तैनात रहेंगे, जिनकी सूची प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी।

शांति और सुरक्षा की तैयारी: एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने निर्देश दिए कि आयोजन से जुड़ी सभी संस्थाएं शांति और सद्भाव बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि जुलूस के दौरान सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती होगी। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रशासनिक विभागों की भागीदारी: बैठक में दरगाह नाजिम मोहम्मद बिलाल खान, ट्रैफिक डीएसपी आयुष वशिष्ठ, नगर निगम के नरसिंह चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी पृथ्वी सिंह जोधा, अंजुमन के सदस्य एहतेशाम चिश्ती, काज़ी मुनव्वर अली, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, पंचायत अंदरकोटियांन के सचिव नवाब शफीक, सलमान खान, जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पीडब्ल्यूडी, टाटा पावर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts