Thursday, 03 April 2025

सपोटरा: भाजपा विधायक हंसराज मीना ने लगाया बड़ा आरोप, पूर्व मंत्री रमेश मीना पर भाइयों को नियमविरुद्ध पट्टे दिलवाने का आरोप


सपोटरा: भाजपा विधायक हंसराज मीना ने लगाया बड़ा आरोप, पूर्व मंत्री रमेश मीना पर भाइयों को नियमविरुद्ध पट्टे दिलवाने का आरोप

सपोटरा से भाजपा विधायक हंसराज मीना ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पंचायतीराज मंत्री रहे रमेश चंद मीना पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए हंसराज मीना ने आरोप लगाया कि रमेश मीना ने अपने सगे 6 भाइयों के नाम पर करौली जिले की तहसील मण्डरायल के नयागांव (मोंगेपुरा) में नियमों के खिलाफ आवासीय पट्टे जारी करवाए।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाया गया, जिस पर वर्तमान पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ एसीबी में FIR दर्ज करवाने, पट्टे निरस्त करने व जमीन से बेदखली की कार्रवाई शुरू करने की घोषणा की है।

पूर्व मंत्री पर लगाए गए मुख्य आरोप:

  • रमेश मीना ने गैर-जरूरतमंद भाइयों को पट्टे दिलवाए, जिनमें से एक जिला प्रमुख, एक जलदाय विभाग में संविदाकर्मी और एक पीडब्ल्यूडी में ए-क्लास ठेकेदार हैं।

  • पट्टों का दुरुपयोग कर वहां 40 दुकानें बनवा दी गईं, जहां अब व्यापारिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

  • यह सभी कार्य पंचायतीराज अधिनियम की प्रक्रिया को दरकिनार कर किए गए।

विधायक हंसराज मीना ने इस पूरे मामले को गरीबों के साथ अन्याय और जनप्रतिनिधि पद के दुरुपयोग का उदाहरण बताया।

पूर्व मंत्री रमेश मीना का पलटवार:
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री रमेश चंद मीना ने कहा कि “मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। जिस जमीन की बात की जा रही है वह हमारी पुश्तैनी संपत्ति है, जिसे राजस्व विभाग से नियमानुसार नामांतरित करवाया गया है।”

उन्होंने भाजपा विधायक पर पलटवार करते हुए कहा कि “विधायक हंसराज मीना ने अपने एक साल के कार्यकाल में मकान बनवाने के साथ ताजपुर में खेत और एक खान भी खरीदी है। उनके भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।”

राजनीतिक गलियारों में गरमाई बहस:
इस पूरे घटनाक्रम ने करौली-सपोटरा क्षेत्र की राजनीति को गरमा दिया है। पत्रकार वार्ता में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सुशील शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts