Sunday, 27 July 2025

झालावाड़: बारिश से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी का भवन ढहा, 7 बच्चों की मौत, 10 गंभीर बच्चों को झालावाड़ किया रेफर


झालावाड़: बारिश से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी का भवन ढहा, 7 बच्चों की मौत, 10 गंभीर बच्चों को झालावाड़ किया रेफर
झालावाड़: बारिश से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी का भवन ढहा
हादसे की 4 प्रमुख हाईलाइट्स
  • स्कूल भवन गिरा,7 बच्चों की मौत, 11 गंभीर घायल।
  • 24 से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल, सीएससी में भर्ती।
  • ग्रामीणों और प्रशासन ने मिलकर मलबा हटाया, राहत कार्य जारी।
  • भवन की जर्जर हालत पर जांच शुरू, सुरक्षा पर गंभीर सवाल।
  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यक्त की संवेदनाएं।

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र के मनपसंद गांव में शुक्रवार, 25 जुलाई प्रातकाल 8:30 बजे भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी का भवन अचानक ढह गया, जिससे विद्यालय में पढ़ रहे 7 बच्चों की मौत हो गई और 11 गंभीर हालात वाले बच्चों कोइलाज के लिए झालावाड़ के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल रहाटकर जारी है और मलवे से बच्चों को निकल जाने का काम किया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे दबने से करीब दो दर्जन  छात्र-छात्राएं घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तुरंत मनोहर थाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने में जुट गए। प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं और राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। स्कूल भवन गिरने से विद्यालय की संरचना को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मलबे में अभी और कोई फंसा हुआ है या नहीं।

स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और यह देखा जा रहा है कि स्कूल भवन की स्थिति पहले से जर्जर थी या नहीं। घटना ने प्रदेश में विद्यालयों की संरचनात्मक सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।

झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय में हुए हादसे पर राज्यपाल की शोक संवेदना

जयपुर।  राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

पीपलोदी ,मनोहर थाना, झालावाड़ में सरकारी स्कूल भवन का एक हिस्सा गिरने से बच्चों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदनाएं

मुख्यमंत्री ने ज़िला कलेक्टर एंव अधिकारियों को दिए निर्देश

उपचार में नहीं बरतें कोताही ,घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश :पूरे मामले की निश्चित रूप से जाँच की जाएगी और लापरवाहों  पर कार्रवाई होगी ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षा मंत्री को दिये तुरंत मौक़े पर पहुँचने के निर्देश ,मंत्री मदन दिलावर मनोहरथाना पिपलोदी के लिए रवाना।

    Previous
    Next

    Related Posts