Wednesday, 02 April 2025

सीकर: खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन समारोह में हंगामा, विधायक-भाजपा नेता के बीच तीखी नोकझोंक


सीकर: खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन समारोह में हंगामा, विधायक-भाजपा नेता के बीच तीखी नोकझोंक

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन समारोह के दौरान राजनीतिक टकराव और विवाद का माहौल बन गया। समारोह के दौरान कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह और भाजपा नेता गजानंद कुमावत के बीच फीता काटने को लेकर विवाद हो गया, जिससे कार्यक्रम में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।

कार्यक्रम में आईजी अजय पाल लांबा, एसपी भुवन भूषण यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जैसे ही फीता काटने की रस्म शुरू हुई, आईजी ने भाजपा नेता गजानंद कुमावत को कैंची सौंप दी। इस पर विधायक वीरेंद्र सिंह ने आपत्ति जताई और कैंची छीनकर लौटा दी। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्रीय विधायक हैं और उद्घाटन का अधिकार उनका बनता है, न कि चुनाव हारे हुए नेता का।

आईजी द्वारा दोबारा कैंची कुमावत को सौंपे जाने और उनके फीता काटने के बाद विधायक नाराज हो गए और उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया।

विधायक वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि “यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है। देश में पिछले 11 वर्षों से अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं और प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रहा है।” वहीं, भाजपा नेता गजानंद कुमावत ने बयान में कहा कि “विधायक को थाना खुलने से क्या आपत्ति हो सकती है? यह सिर्फ उनके अहंकार की समस्या है।”

घटनाक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई, लेकिन विवाद के कारण कार्यक्रम की गरिमा प्रभावित हुई। बाद में प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

    Previous
    Next

    Related Posts