



भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराया और सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने लगातार आठवीं टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया की शुरुआत आक्रामक रही। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 22 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर असफल रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभालते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की। तिलक वर्मा ने 73 रन की शानदार पारी खेली, वहीं हार्दिक पंड्या ने 63 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डिकॉक और रीज हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। डिकॉक ने 35 गेंदों में 65 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही दक्षिण अफ्रीकी पारी लड़खड़ा गई। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद लगातार विकेट झटके। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने भी अहम विकेट चटकाए। अंत में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ भारत ने साल 2025 का अंत शानदार अंदाज में किया। सीरीज में भारत ने पहला मैच कटक में 101 रन से जीता था, दूसरा मैच मुल्लांपुर में हार गया था, जबकि धर्मशाला में सात विकेट से जीत दर्ज की। लखनऊ में खेला गया मैच धुंध के कारण रद्द हुआ था। अहमदाबाद में मिली इस निर्णायक जीत ने सीरीज में भारत की श्रेष्ठता को पूरी तरह साबित कर दिया।