Saturday, 20 December 2025

डीडवाना-कुचामन: मारोठ में चाइनीज मांझे से किसान गंभीर घायल, 25 टांकों के बाद बची जान


डीडवाना-कुचामन: मारोठ में चाइनीज मांझे से किसान गंभीर घायल, 25 टांकों के बाद बची जान

डीडवाना-कुचामन जिले के मारोठ क्षेत्र में चाइनीज मांझे से जुड़ा एक खतरनाक मामला सामने आया है। बीजापुरा (मारोठ) निवासी किसान गंगाराम पुत्र गोवर्धन राम शुक्रवार देर शाम चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी बद्री प्रसाद के अनुसार गंगाराम मोटरसाइकिल से बीजापुरा से मारोठ यूरिया खाद लेने जा रहा था। इसी दौरान मारोठ भैरुजी मंदिर के पास अचानक उड़ता हुआ चाइनीज मांझा उसकी गर्दन को काटता हुआ निकल गया, जिससे उसकी गर्दन गहराई से कट गई और वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा।

घटना के तुरंत बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को मारोठ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे कुचामन रेफर किया गया। राजकीय जिला अस्पताल कुचामन सिटी में चिकित्सकों ने करीब 20 से 25 टांके लगाकर उसकी जान बचाई और फिलहाल वह भर्ती है। घायल के भाई ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है।

गौरतलब है कि डीडवाना-कुचामन जिले में जिला कलेक्टर द्वारा चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, फिर भी इसकी अवैध बिक्री जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की सख्ती नहीं होने से वाहन चालकों और आमजन की जान खतरे में है। पिछले वर्षों में भी चाइनीज मांझे से कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ की मौत तक हो चुकी है, इसके बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts