Saturday, 20 December 2025

RCA चुनावों पर फिर संकट, क्या जयपुर से छिन जाएगी IPL 2026 की मेज़बानी?


RCA चुनावों पर फिर संकट, क्या जयपुर से छिन जाएगी IPL 2026 की मेज़बानी?

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में चुनाव को लेकर एक बार फिर असमंजस की स्थिति गहराती नजर आ रही है। चुनाव कराने के उद्देश्य से गठित एडहॉक कमेटी लगातार दूसरी बार अपने दायित्व निभाने में असफल रही है और उसका मौजूदा कार्यकाल 26 दिसंबर को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में जहां राज्य सरकार सात बार फेल हो चुकी इस कमेटी को फिर से एक्सटेंशन देने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जयपुर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले हटाने के विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

दरअसल, राजस्थान में हर साल IPL मुकाबलों का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार यह उत्साह चिंता में बदलता दिख रहा है। RCA में लंबे समय से निर्वाचित बॉडी का गठन नहीं हो पाया है और संचालन पूरी तरह सरकार द्वारा बनाई गई एडहॉक कमेटी के भरोसे है। यह कमेटी अब तक सात बार अपना कार्यकाल बढ़वा चुकी है, इसके बावजूद चुनाव की कोई ठोस प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

BCCI पहले ही पिछले आईपीएल सीजन के दौरान साफ कर चुका था कि यदि अगली बार तक RCA के चुनाव नहीं कराए गए, तो राजस्थान में IPL आयोजन खतरे में पड़ सकता है। अब जबकि 26 दिसंबर को एडहॉक कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, ऐसे में समय रहते चुनाव नहीं हुए तो जयपुर से मैच किसी अन्य शहर में शिफ्ट किए जा सकते हैं।

IPL चेयरमैन ने दी साफ चेतावनी

आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने इस पूरे मामले पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा है कि जब तक RCA की चुनी हुई बॉडी अस्तित्व में नहीं आती, तब तक उस स्थान पर आईपीएल मुकाबलों का आयोजन करना मुश्किल होगा। उन्होंने यह बात आईपीएल ऑक्शन के दौरान अबू धाबी में मीडिया से बातचीत के दौरान कही थी।

धूमल ने यह भी खुलासा किया कि पिछले आईपीएल सीजन में हुए ट्राई-पार्टी एग्रीमेंट में भी यह शर्त शामिल थी कि आरसीए में निर्वाचित संस्था के अभाव में भविष्य में मेज़बानी पर पुनर्विचार किया जा सकता है।

राजस्थान रॉयल्स भी तलाश रही विकल्प

जयपुर पिछले 18 वर्षों से राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड रहा है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी मैनेजमेंट ने पुणे को संभावित विकल्प के तौर पर देखना शुरू कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और समय आने पर उचित फैसला लिया जाएगा।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या राज्य सरकार एक बार फिर एडहॉक कमेटी को विस्तार देती है या आखिरकार RCA चुनाव कराकर जयपुर की IPL मेज़बानी बचा पाती है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो जयपुर क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है।


    Previous
    Next

    Related Posts