Saturday, 20 December 2025

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के लोहागल क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के लोहागल क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर जिले के ग्राम लोहागल में 22 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोहागल क्षेत्र के समग्र और संतुलित विकास को ध्यान में रखते हुए अब तक बड़ी संख्या में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कार्य कराए गए हैं, जिनका लाभ सीधे आमजन को मिल रहा है।

देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गांव, ढाणी और मोहल्ला स्तर तक सड़क, स्वच्छता, पेयजल और बुनियादी ढांचे जैसी सुविधाओं का विस्तार करना है। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किए जाते रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts