Saturday, 20 December 2025

भाजपा ने ‘अटल स्मृति वर्ष’ और ‘वीर बाल दिवस’ के सफल आयोजन हेतु प्रदेश स्तरीय समितियां गठित कीं


भाजपा ने ‘अटल स्मृति वर्ष’ और ‘वीर बाल दिवस’ के सफल आयोजन हेतु प्रदेश स्तरीय समितियां गठित कीं

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने ‘अटल स्मृति वर्ष’ और ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रदेश स्तरीय समितियों का गठन किया है। इन समितियों का उद्देश्य पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों को व्यवस्थित, व्यापक और प्रभावी रूप से आयोजित करना है।

अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम के लिए प्रदेश स्तर की समिति में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल विश्नोई, अलका मूंदड़ा, प्रदेश मंत्री नारायण मीणा और आईदान सिंह भाटी को सह-संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश मोर्चा स्तर की समिति भी बनाई गई है, जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा को संयोजक नियुक्त किया गया है। महेंद्र कुमावत (पूर्व प्रदेश मंत्री), युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची और शंकर गौरा को सह-संयोजक बनाया गया है।

वीर बाल दिवस कार्यक्रम के लिए भी अलग प्रदेश स्तरीय समिति की घोषणा की गई है। इसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को कार्यक्रम समन्वयक तथा आशीष चौपड़ा को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं प्रीति शर्मा और ऋषि मीणा को सह-संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि दोनों ही कार्यक्रमों के तहत प्रदेशभर में विविध आयोजन किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और वीर साहिबजादों के अतुलनीय त्याग एवं बलिदान की भावना को व्यापक रूप से प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित करना है।

Previous
Next

Related Posts