



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी, जो कुल 17 दिनों तक चलेंगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक होंगी, जिनकी अवधि 28 दिन रहेगी। परीक्षा अवधि के दौरान कुल 6 दिन अवकाश रहेगा, जिनमें चार रविवार और होली व धुलंडी की छुट्टियां शामिल हैं।
इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में कुल 19 लाख 86 हजार 422 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 10वीं के 10 लाख 68 हजार 610 छात्र, 12वीं के 90 हजार 572 छात्र, वरिष्ठ उपाध्याय के 4123 और प्रवेशिका के 7817 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए प्रदेशभर में 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड ने परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा प्रश्नपत्रों को पुलिस थानों और चौकियों में सुरक्षित रखा जाएगा। नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। करीब 15 जिलों को संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जहां विशेष रूप से वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इन जिलों में 51 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। बोर्ड सचिव ने यह भी बताया कि इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से किया जाएगा, ताकि परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें।

