



18 वीं लोकसभा के छठे सत्र के समापन के बाद संसद भवन स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस की संसद प्रियंका गांधी सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक संवाद हुआ।
इस दौरान संसदीय कार्यों, आगामी राजनीतिक एजेंडा और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई। सत्र के निष्कर्षों और भविष्य की रणनीतियों को लेकर नेताओं ने आपसी विचार-विमर्श किया। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सहयोगात्मक भावना के साथ बातचीत में हिस्सा लिया। मुलाकात को लोकतांत्रिक परंपरा और राजनीतिक संवाद को सुदृढ़ करने वाला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।