Saturday, 20 December 2025

18 वीं लोकसभा के छठे सत्र के बाद प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी दलों के नेताओं से सांसदों की सौहार्दपूर्ण मुलाकात


18 वीं लोकसभा के छठे सत्र के बाद प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी दलों के नेताओं से सांसदों की सौहार्दपूर्ण मुलाकात

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

18 वीं लोकसभा के छठे सत्र के समापन के बाद संसद भवन स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस की संसद प्रियंका गांधी सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक संवाद हुआ।

इस दौरान संसदीय कार्यों, आगामी राजनीतिक एजेंडा और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई। सत्र के निष्कर्षों और भविष्य की रणनीतियों को लेकर नेताओं ने आपसी विचार-विमर्श किया। बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सहयोगात्मक भावना के साथ बातचीत में हिस्सा लिया। मुलाकात को लोकतांत्रिक परंपरा और राजनीतिक संवाद को सुदृढ़ करने वाला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


    Previous
    Next

    Related Posts