Sunday, 26 October 2025

67 आरएएस अधिकारियों के तबादले : 24 को उपखंड अधिकारी पद पर नियुक्ति, शिक्षा बोर्ड और चयन बोर्ड में नए सचिव लगाए


67 आरएएस अधिकारियों के तबादले : 24 को उपखंड अधिकारी पद पर नियुक्ति, शिक्षा बोर्ड और चयन बोर्ड में नए सचिव लगाए

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 67 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।जारी आदेश में कई अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनमें से 24 अधिकारियों को उपखंड अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

सरकार की इस तबादला सूची में वे अफसर भी शामिल हैं, जो दो दिन पहले ही पदोन्नत हुए थे। मुख्य सचिवालय द्वारा देर रात जारी आदेश के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाना है।

 महत्वपूर्ण तबादले और नई नियुक्तियां: गजेन्द्र सिंह राठौड़ को सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर,भागचंद बधाल को जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) में अतिरिक्त आयुक्त, दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में सचिव, गुंजन सोनी को संस्कृत विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, संजय कुमार माथुर को एडीएम (तृतीय), जयपुर तथानरेन्द्र कुमार वर्मा को अतिरिक्त कलक्टर (जयपुर पूर्व) पद पर लगाया गया है। इसके अलावा बृजमोहन नोगिया को सचिव, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग और राष्ट्रदीप यादव को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

चार तबादले हुए निरस्त:सरकार ने कुछ अधिकारियों के तबादले निरस्त भी किए हैं। इनमें नरेन्द्र कुमार जैन (प्रथम), भूपेन्द्र कुमार यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, और अमित कुमार मीना के तबादले रद्द कर दिए गए हैं।

प्रशासनिक सुचारुता और संतुलन पर जोर:सरकार का कहना है कि यह तबादला सूची प्रशासनिक दक्षता और संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से तैयार की गई है। राज्य स्तर पर कई विभागों में नए अधिकारियों की नियुक्ति से शासन-प्रशासन की गति तेज करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Previous
Next

Related Posts