Thursday, 23 October 2025

थप्पड़ प्रकरण में SDM छोटूलाल शर्मा निलंबित, जांच के आदेश जारी


थप्पड़ प्रकरण में SDM छोटूलाल शर्मा निलंबित, जांच के आदेश जारी

भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप में मंगलवार रात हुए थप्पड़ प्रकरण के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ के एसडीएम (SDM) छोटूलाल शर्मा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद की गई है जिसमें एसडीएम का एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था।

घटना भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप की बताई जा रही है, जहां मंगलवार देर रात एसडीएम छोटूलाल शर्मा और पंप कर्मचारी के बीच विवाद हो गया था। सीसीटीवी फुटेज में एसडीएम को पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए देखा गया, जिसके बाद कर्मचारी ने भी पलटकर एसडीएम पर हाथ उठा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया और स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक दुरुपयोग और अभद्र व्यवहार को लेकर कड़ा विरोध जताया। वहीं, पुलिस ने तीन पंप कर्मचारियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की थी।

घटना पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई की और बुधवार को एसडीएम छोटूलाल शर्मा को निलंबित करने के आदेश जारी किए। साथ ही, प्रशासनिक जांच के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि पूरे मामले की पारदर्शी जांच हो सके।

Previous
Next

Related Posts