मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर बुधवार को कार्मिक विभाग ने राजस्थान में 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से किया गया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर से लेकर कई डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जारी इस आदेश को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
सबसे अहम बदलाव में संजय अग्रवाल का नाम शामिल है। 1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय अग्रवाल का तबादला डीजी इंटेलिजेंस से डीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर किया गया है। सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल को डीजीपी पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन पिछली बार उन्हें इंटेलिजेंस विभाग में ही बनाए रखा गया था।
वहीं, 1993 बैच के आईपीएस गोविंद गुप्ता को एसीबी (Anti-Corruption Bureau) का डीजी बनाया गया है। वे पहले जेल डीजी के पद पर थे। हाल के महीनों में राजस्थान की जेलों में सुरक्षा चूक और मोबाइल से धमकियों जैसी घटनाओं के बाद उन्होंने कई सख्त कदम उठाए थे। इसके बावजूद जयपुर सेंट्रल जेल से दो कैदियों के भागने की घटना के बाद विभाग सुर्खियों में रहा।
सरकार ने 1994 बैच के आईपीएस अनिल पालीवाल को डीजी प्रशिक्षण एवं यातायात (Training & Traffic) के पद पर लगाया है। वे इससे पहले टेलीकॉम और ट्रैफिक डिवीजन में सेवाएं दे रहे थे।
इसी बैच के आनंद श्रीवास्तव को डीजी एसओजी (Special Operations Group) नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब एसओजी और एटीएस के लिए डीजी स्तर का पद बनाया गया है, जिससे राज्य की विशेष जांच एजेंसियों को और सशक्त बनाने की दिशा में कदम माना जा रहा है।
अशोक राठौड़ को नया जेल डीजी नियुक्त किया गया है। वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का तबादला कर उन्हें एडीजी पुलिस कार्मिक (Personnel) बनाया गया है। उनकी जगह सचिन मित्तल को जयपुर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
वी. के. सिंह का तबादला एडीजी एसओजी-एटीएस से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर किया गया है। वे हाल ही में हुई एसआई भर्ती-2021 समेत कई पेपर लीक और नकल प्रकरणों की जांच में एटीएस-एसओजी का नेतृत्व कर रहे थे।
वहीं, दिनेश एम.एन. को एडीजी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर का दायित्व सौंपा गया है। उनकी जगह अब वी. के. सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।