



जयपुर। राजस्थान सरकार ने कार्मिक एवं देवस्थान विभाग के सचिव केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्तिपर जाने के लिए रिलीव कर दिया है।कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किए।
केके पाठक अब भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Fertilizers) में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के पद पर कार्यभार संभालेंगे।उन्हें 13 सितंबर 2025 को ही केंद्रीय डेपुटेशन पर भेजने का आदेश जारी हो गया था,लेकिन उन्हें रिलीव करने में एक माह से अधिक का विलंब हुआ।आमतौर पर ऐसे मामलों में अधिकारी को आदेश के एक सप्ताह के भीतर रिलीव कर दिया जाता है,इस बार प्रक्रिया लंबी चली।
पाठक के रिलीव होने के बाद सरकार ने दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा है —शुचि त्यागी, सचिव (परिवहन विभाग), को कार्मिक विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।समित शर्मा, सचिव (पशुपालन विभाग), को देवस्थान विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इस बदलाव के साथ राज्य सरकार ने दोनों विभागों के कार्य की निरंतरता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है।
केके पाठक से पहले भी राजस्थान कैडर के कई वरिष्ठ IAS अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं। यह प्रक्रिया केंद्र और राज्य सरकारों के बीच अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के आदान-प्रदान के उद्देश्य से होती है।

