नाथद्वारा। राजस्थान में क्रिकेट को लेकर एक नई पहल के तहत अब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के साथ-साथ नाथद्वारा के मिराज क्रिकेट स्टेडियम में भी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी ने शनिवार को मिराज स्टेडियम का दौरा कर उसकी सुविधाओं और तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरे के बाद RCA और मिराज ग्रुप के बीच एमओयू (MOU) की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं।
एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत, और सदस्य पिंकेश पोरवाल व मोहित यादव ने स्टेडियम के ग्राउंड, पिच, पवेलियन, मीडिया बॉक्स, मैच ऑफिशियल्स रूम, वीवीआईपी एरिया, क्राउड स्टैंड और होटल ज़ोन सहित तमाम व्यवस्थाओं का गहराई से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कुमावत ने बताया कि मिराज स्टेडियम ने घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूर्नामेंट आयोजन का प्रस्ताव RCA को भेजा था, जिस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
कुमावत ने स्पष्ट किया कि यदि मिराज क्रिकेट स्टेडियम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की गाइडलाइंस की पूरी पालना करता है, तो RCA जल्द ही एमओयू साइन करेगा, जिससे नाथद्वारा भी प्रदेश के क्रिकेट मानचित्र पर एक अहम केंद्र के रूप में उभरेगा। इससे राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों को विविध मैदानों पर खेलने का मौका मिलेगा, जिससे उनका अनुभव और प्रदर्शन दोनों सुधरेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि RCA का उद्देश्य प्रदेशभर में विविध लोकेशनों पर उच्चस्तरीय क्रिकेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, जिससे न सिर्फ घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा मिले, बल्कि युवाओं को भी खेल के अवसर मिलें।
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब हाल ही में RCA की एडहॉक कमेटी और जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर खेल परिषद के बीच विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते एडहॉक कमेटी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम के साथ किसी भी तरह का एमओयू नहीं करने का निर्णय लिया। अब नाथद्वारा का मिराज स्टेडियम विकल्प के रूप में उभर रहा है और जयपुर में होने वाले घरेलू मैच नाथद्वारा शिफ्ट हो सकते हैं।
इस बदलाव को राजस्थान क्रिकेट में एक संरचनात्मक विस्तार और क्षेत्रीय संतुलन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे आगामी सीजन में खिलाड़ियों को अधिक प्रतिस्पर्धी और विविध वातावरण में खेलने का मौका मिलेगा।