Saturday, 24 May 2025

राजसमंद के भावा गांव में बस हादसा: 3 की मौत, 15 से अधिक घायल


राजसमंद के भावा गांव में बस हादसा: 3 की मौत, 15 से अधिक घायल

राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र अंतर्गत भावा गांव के पास शुक्रवार को एक वीडियो कोच बस पलट गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। बस नागपुर (महाराष्ट्र) से भीलवाड़ा जा रही थी और तेज गति में होने के कारण मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सकी और हाईवे पर पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आरके अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के दोनों पहिए हादसे के दौरान बाहर निकल गए, जिससे दुर्घटना की गंभीरता और बढ़ गई।जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटाया गया और यातायात सामान्य किया गया।

हादसे में अखिलेश पंडित नेवासी – निवासी नशावरा थाना पुनवा, चयनपुर, जिला मोतिहारी (बिहार),गीता अहीर निवासी सूरावास कोटला (भीलवाड़ा)और आशीष मोहम्मद निवासी भीलवाड़ा की मौत हुई है।

घायल हुए प्रमुख यात्री:मनोज कुमार यादव (चंपापुर, बिहार),अनिल कुमार (बिहार),राजेश रजक (एमडी, राजसमंद),चंदन कुमार (बिहार),छोटेलाल, आयुष, झंडाराम कुमार, मोहम्मद रईस (सभी भीलवाड़ा),कमलेश, राजू (चित्तौड़गढ़),ममता राजपूत, हिमांशी राजपूत, अब्यूदिता (जगपूरा, आसींद),पप्पूलाल (करेड़ा), उषा रेगर (चंदरास, भीलवाड़ा) शामिल है।

घायलों का राजसमंद के आरके अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश में है कि बस में तकनीकी खराबी थी या यह पूरी तरह तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही का मामला है।

यह हादसा एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और प्रशासन द्वारा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts