राजस्थान के पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। जयपुर से अहमदाबाद जा रही निजी ट्रेवल्स बस चारभुजा थाना सर्कल के धोलेरिया मोड़ के पास पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक नशे में था और यात्रियों द्वारा बार-बार टोके जाने के बावजूद वह बस को तेज गति से चला रहा था। टर्न पर अचानक बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। पीछे से आ रही एक अन्य बस के यात्रियों और आसपास के लोगों ने बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर चारभुजा और केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजसमंद के आरके जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। गंभीर घायल एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायलों में राजेन्द्र यादव (32), पवन यादव (40), मनीष भावसार और उनकी पत्नी ध्वनि, शांति राठौड़ (35), तेजाराम गमेती (49), बनवारी गुर्जर (52), हनुमान (50), पवनसिंह राजपूत (34), कृष्णसिंह राजपूत (45), कमलेश कंवर (43), सम्पत मेघवाल (25) और शिवराज (36) शामिल हैं। इनमें से कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
हादसे के बाद चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर बस को किनारे लगाकर नेशनल हाईवे-8 को सुचारू किया। मामले की जांच जारी है।