राजस्थान के राजसमंद जिले के साकरोदा पंचायत के तारोट गांव में एक खेत में घायल पैंथर मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर को रेस्क्यू कर उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में इलाज के लिए भेज दिया।
गंभीर रूप से घायल पैंथर, पैर में फ्रैक्चर और सिर में चोट
ग्रामीणों के अनुसार, पैंथर ने भैंस के बछड़े पर हमला करने की कोशिश की थी, जिस पर गुस्साई भैंस ने उसे सींग मार दिया।
सींग मारने से पैंथर घायल हो गया और उसके सिर में गहरी चोट लगी, जबकि एक पैर में फ्रैक्चर हो गया।
वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रैंकुलाइज किया और उसे राजसमंद से उदयपुर भेजा।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी लादूलाल शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
पिंजरे में ट्रैंकुलाइज करने के बाद पैंथर को सुरक्षित निकाला गया।
पैंथर को देखने के लिए तारोटे, बंशावालिया का गुड़ा, साकरोदा और पुनावली से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वन अधिकारी बोले- मेडिकल जांच के बाद ही चोट का असली कारण स्पष्ट होगा
वन विभाग के अनुसार, चोटें भैंस के हमले से हुई हैं या किसी अन्य कारण से, इसकी पुष्टि पशु चिकित्सा जांच के बाद होगी।
अभी तक जो संकेत मिले हैं, वे भैंस के हमले की तरफ इशारा कर रहे हैं।