Friday, 19 December 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण—कहा, ‘सनातन धर्म जीवन जीने की कला सिखाता है’


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण—कहा, ‘सनातन धर्म जीवन जीने की कला सिखाता है’

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को मानसरोवर स्थित वीटी रोड मेला मैदान में 15 से 21 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने कथा आरंभ होने से पहले श्रीमद्भागवत महापुराण का विधिवत पूजन किया तथा उपस्थित संतों और महंतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

कथास्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म केवल एक आस्था नहीं बल्कि जीवन जीने की दिव्य पद्धति है, जो मनुष्य को सत्य, संयम, सेवा और कर्तव्य का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण ऐसा दिव्य ग्रंथ है जिसमें जीवन की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान मौजूद है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जैसे आध्यात्मिक आयोजन भावी पीढ़ी में संस्कार, सद्भाव और नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं। इसके श्रवण मात्र से मन के विकार दूर होते हैं और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि पौष के पवित्र माह में कथा श्रवण करना विशेष पुण्यदायी माना गया है।

उन्होंने संत परंपरा को नमन करते हुए कहा कि ऋषि-मुनियों, संतों और महंतों ने भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर को सदियों से संरक्षित रखा है। उनकी तपस्या और ज्ञान ने भारत की संस्कृति को महान बनाया है। कथा के आयोजन मनोज पांडे ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया ।

इस अवसर पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी, संत-महंत तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरा परिसर भक्ति, भजन और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा।

Previous
Next

Related Posts