Friday, 19 December 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉन्क्लेव में किया संबोधन, ‘मेरी लाइफ–सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट’ पोस्टर का किया विमोचन


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉन्क्लेव में किया संबोधन, ‘मेरी लाइफ–सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट’ पोस्टर का किया विमोचन

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में आयोजित हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉन्क्लेव को संबोधित किया। कार्यक्रम में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, हरित विकास और सतत जीवनशैली की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रकृति के प्रति संवेदनशील होना आज केवल विकल्प नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘मेरी लाइफ – सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट’ पोस्टर का विमोचन किया, जो जन-जागरूकता को बढ़ाने और आमजन को पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री ने पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा, वन संरक्षण और हरित तकनीकों से जुड़े नवीन प्रयासों को प्रदर्शित किया गया। उन्होंने विभागीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार हरित विकास मॉडल की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है, जिसमें जनता की भागीदारी अहम है।

कार्यक्रम में पर्यावरण विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, विभागीय अधिकारियों, विद्यार्थियों और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी रही। सभी ने मिलकर हरियाली, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास के लिए सामूहिक प्रयासों पर विचार-विमर्श किया।

Previous
Next

Related Posts