



टीबी हनुमानगढ़ में प्रस्तावित एथनॉल फैक्ट्री को लेकर मंगलवार को श्रीगंगानगर–हनुमानगढ़ से कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा के नेतृत्व में प्रदेश के कई सांसदों का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने फैक्ट्री स्थापना से जुड़ी किसानों की आशंकाओं, जल संसाधनों पर संभावित दुष्प्रभाव, पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय लोगों की चिंताओं पर विस्तृत व गंभीर चर्चा की।
सांसद कुलदीप इंदौरा ने स्पष्ट किया कि कृषि प्रधान इस क्षेत्र में किसानों के हितों, भूमिगत जल-सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बताया कि किसी भी औद्योगिक परियोजना को स्वीकृति देने से पहले स्थानीय किसानों की सहमति, पारदर्शी प्रक्रिया, वैज्ञानिक पर्यावरणीय आकलन और प्रभावी निगरानी तंत्र अनिवार्य होना चाहिए।
सांसदों ने कहा कि एथनॉल फैक्ट्री से भूजल दोहन, वायु प्रदूषण और कृषि भूमि पर प्रभाव को लेकर किसानों में गहरी चिंता है। इसलिए केंद्र सरकार को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए न्यायसंगत, पारदर्शी और जनहितकारी निर्णय लेना चाहिए। केंद्रीय मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के निर्णय में किसानों की आवाज़ को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। झुंझुनू के सांसद बृजेंद्र ओला, भरतपुर की सांसद संजना जाटव,चूरू के सांसद राहुल कस्बा,सीकर के सांसद अमराराम शामिल रहे।