



अजमेर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा प्रस्तावित हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार की तैयारियों को लेकर गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान की महत्वपूर्ण बैठक वैशाली नगर स्थित तपस्वी भवन में आयोजित हुई। बैठक में कथा आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा पंजीयन व्यवस्था को सरल बनाने के लिए विकसित ‘सनातन एप’ का विधिवत लोकार्पण किया गया।
सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता नृसिंह मंदिर होलीदड़ा अजमेर के महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्य ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आयोजक पंडित गौरी शंकर शर्मा उपस्थित रहे। बैठक में इंजीनियर अशोक शर्मा, पवन शर्मा, पूर्व कमांडेंट बीएसएफ डॉ. रामनिवास शर्मा तथा विजय कुमार शर्मा विशेष अतिथि रहे।
महासचिव देवेंद्र त्रिपाठी के स्वागत उद्बोधन के बाद आयोजक गौरी शंकर शर्मा ने 23 से 25 फरवरी 2026 तक पुष्कर में होने वाली हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार की रूपरेखा विस्तार से प्रस्तुत की। आयोजन स्थल, दायित्वों के निर्धारण, यातायात व्यवस्था, किशनगढ़ एयरपोर्ट से शोभायात्रा, तथा सुरक्षा–प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
कार्यक्रम में ‘सनातन योद्धाओं’ के ऑनलाइन पंजीयन हेतु तैयार सनातन एप लॉन्च किया गया, जिसकी जानकारी अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी। बैठक में आगामी धार्मिक आयोजनों— 8 मार्च से 19 अप्रैल 2026 तक गौरी शक्तिपीठ पुष्कर में शत गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ और 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक कनक सागर होटल में श्रीमद्भागवत कथा—के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान विभिन्न समाजसेवियों, पुजारियों, अधिवक्ताओं तथा पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सनातनी बंधुओं की उपस्थिति ने आगामी कथा के प्रति उत्साह और श्रद्धा का भाव प्रदर्शित किया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. कुलदीप शर्मा ने प्रस्तुत किया।