पाली लोकसभा सांसद पी. पी. चौधरी के अनुरोध पर राजस्थान सहित दक्षिण भारत में बसे प्रवासी राजस्थानी परिवारों को बड़ी सौगात मिली है। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई से जोधपुर के बीच नई रेलगाड़ी के संचालन को मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी रेल मंत्री ने स्वयं पत्र के माध्यम से दी है, जिसे सांसद चौधरी ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
रेल मंत्री के पत्र के अनुसार, चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी (20625/20626) एमजीआर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रवासी राजस्थानियों की लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है।
सांसद पी. पी. चौधरी ने कहा—
"यह केवल एक ट्रेन नहीं, बल्कि प्रवासी राजस्थानियों की अपने घर से जुड़ाव की एक मजबूत कड़ी है। मैं हृदय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार प्रकट करता हूं। यह महत्वपूर्ण सौगात पाली सहित पूरे पश्चिमी राजस्थान के लिए गौरव का विषय है।"
उन्होंने आगे कहा कि वह भविष्य में भी प्रवासी राजस्थानी परिवारों के हितों में प्रयास जारी रखेंगे और जनसुविधा से जुड़े सभी मामलों में निरंतर सक्रिय रहेंगे।