Sunday, 13 April 2025

चुनाव में AI का उपयोग फायदेमंद लेकिन सतर्कता जरूरी: मुकेश मीणा


चुनाव में AI का उपयोग फायदेमंद लेकिन सतर्कता जरूरी: मुकेश मीणा

इंदौर।भारतीय पत्रकारिता महोत्सव इंदौर में आयोजित "एआई और चुनाव परिदृश्य" विषयक सत्र में पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि चुनावों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बेहद फायदेमंद है, लेकिन इसके साथ सतर्कता और नियमन भी उतना ही आवश्यक है।

मीणा ने कहा कि आज राजनीतिक दल AI के माध्यम से मतदाताओं तक अपने विचार, एजेंडा और घोषणाएं प्रभावी तरीके से पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही AI से निर्वाचन क्षेत्रों की समस्याओं को समझना और प्रमुख मुद्दों की पहचान करना भी आसान हो गया है। लेकिन उन्होंने यह भी चेताया कि AI का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए खतरा बन सकता है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में डीपफेक वीडियो और गलत कंटेंट के वायरल होने से विपक्षी नेताओं को नुकसान उठाना पड़ा। भले ही चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश और कार्रवाई की, परंतु एक बार वायरल सामग्री को रोकना बेहद कठिन होता है। इसीलिए AI के उपयोग के लिए चेक एंड बैलेंस और जन-जागरूकता दोनों जरूरी हैं।

मीणा ने यह भी कहा कि AI को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि इससे रोजगार छिनेंगे, लेकिन उनका मानना है कि AI से नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मेडिकल, एजुकेशन, मीडिया और राजनीतिक संस्थानों में AI एक्सपर्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिससे युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं।

कार्यक्रम में NDTV नई दिल्ली के एग्जीक्यूटिव एडिटर अखिलेश शर्मा, द हिंदू मुंबई की ब्यूरो चीफ विनया देशपांडे, और NDTV के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु शेखर ने भी AI के तकनीकी और सामाजिक पक्षों पर गहन विचार साझा किए।

आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों को बुके, शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खरीवाल और आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।

    Previous
    Next

    Related Posts