Tuesday, 15 April 2025

जयपुर में ट्रेलर-कार की आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत


जयपुर में ट्रेलर-कार की आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत

जयपुर जिले में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नेकावाला टोल के पास रविवार सुबह सड़क हादसा में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नेकावाला टोल के पास हुआ, जब वर्ना कार और ट्रेलर की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।

रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक परिवार राजस्थान घूमने आया था। कार में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा सवार थे। वे दौसा की ओर से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और पांचों यात्री अंदर बुरी तरह फंस गए। वहीं ट्रेलर भी टक्कर के बाद रोड से नीचे उतरकर पलट गया।

हादसे की सूचना पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ।

परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौत की पुष्टि के बाद इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts