Saturday, 13 December 2025

विश्व ब्राह्मण दिवस पर अजमेर में भामाशाह राजीव शर्मा के सहयोग से दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क वितरित किए गए 100 आईएसआई मार्का हेलमेट


विश्व ब्राह्मण दिवस पर अजमेर में भामाशाह राजीव शर्मा के सहयोग से दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क वितरित किए गए 100 आईएसआई मार्का हेलमेट

अजमेर में रविवार को विश्व ब्राह्मण दिवस और अंतर्राष्ट्रीय बाह्यण दिवस के अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में एक जनहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह एवं समाजसेवी श्री राजीव शर्मा के सहयोग से आमजन को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु वैशाली नगर स्थित बीकानेर स्वीट्स तिराहे पर निशुल्क आईएसआई मार्का हेलमेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक (अजमेर ग्रामीण) दीपक शर्मा के सानिध्य में 100 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी और उन्हें वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने का संदेश दिया।

भामाशाह राजीव शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए अपील की कि आमजन बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

कार्यक्रम में ट्रैफिक डिप्टी आयुष वशिष्ठ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीतू राठौड़, ASI संजय शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, डॉ. मनीष शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेश मुदगल, पल्लव शर्मा, आशीष उपाध्याय, एडवोकेट उमंग शर्मा, वैभव शर्मा, श्रवण गोड, महेंद्र शर्मा, सुनील जोशी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, आशीष जोशी, हनुमान शर्मा, रघुनाथ शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार योगेश सारस्वत, विकास शर्मा, राजेश ओझा, पं. कमल शर्मा, सचिन शर्मा, निर्मल शर्मा, बी.के. भारद्वाज, आर्यन ओझा, राजनारायण आसोपा, अमित भूषण शर्मा, संदीप गौड़, संजय तिवाड़ी सहित ब्राह्मण समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts