Saturday, 13 December 2025

डीआरटी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव: अध्यक्ष कीर्ति कपूर, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा निर्विरोध और महासचिव बने राजकुमार


डीआरटी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव: अध्यक्ष कीर्ति कपूर, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा  निर्विरोध और  महासचिव बने राजकुमार

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। डेब्ट्स रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) बार एसोसिएशन, जयपुर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर कीर्ति कपूर और कोषाध्यक्ष पद पर संतोष शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी वीएन बोहरा ने मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि चुनाव में प्रमोद कुमार उपाध्यक्ष, राजकुमार महासचिव, अविनाश कुम्भाज संयुक्त सचिव और तनिषा खुबचंदानी पुस्तकालय सचिव चुनी गईं। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में बसंत जोशी, भगवान सिंह धाकड़, कैलाश चंद टेलर, लता सरडा, मोहित चौधरी, निर्मल वर्मा एवं शुभम महेश्वरी विजयी घोषित हुए।

एसोसिएशन के एक्स-ऑफिसियो प्रेसिडेंट अनिल कुमार शर्मा ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह चुनाव डीआरटी बार के संगठनात्मक विकास का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान, बार-बेंच समन्वय, प्रशिक्षण व संस्थागत गतिविधियों को नई दिशा देगी। डीआरटी बार एसोसिएशन में हुए ये चुनाव भविष्य में संगठन को अधिक सुदृढ़, सक्रिय और अधिवक्ताओं के हितों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने की दिशा में एक अहम कदम माने जा रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts