



कांग्रेस सांसद शशि थरूर शुक्रवार को संसद भवन के एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग में आयोजित कांग्रेस सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए। इस बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी ने की, जिसमें कुल 99 सांसद मौजूद रहे। बैठक के दौरान पार्टी ने शीतकालीन सत्र में अब तक कांग्रेस सांसदों के संसदीय परफॉर्मेंस की समीक्षा की और आगे की रणनीति तय की।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, थरूर ने अपनी अनुपस्थिति की पूर्व सूचना पार्टी नेतृत्व को दे दी थी। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया था कि वे कोलकाता में अपने एक पुराने मित्र की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं।
यह लगातार तीसरी बार है जब शशि थरूर कांग्रेस की किसी अहम बैठक से गैरहाजिर रहे हैं। इससे पहले वे 30 नवंबर को सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई कांग्रेस की रणनीतिक बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उससे पूर्व 18 नवंबर को आयोजित बैठक, जिसमें SIR प्रक्रिया को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई थी, उसमें भी थरूर अनुपस्थित रहे। थरूर की लगातार गैरहाजिरी को लेकर पार्टी के भीतर चर्चा तेज है, हालांकि आधिकारिक रूप से कांग्रेस ने इस बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है।