



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गुरुवार शाम 6:30 बजे से एनडीए सांसदों के लिए विशेष डिनर का आयोजन किया गया। सांसद 20–25 के समूहों में अलग-अलग बसों से पीएम आवास पहुंचे। करीब दो घंटे चले इस विशेष डिनर में भारतीय व्यंजनों से लेकर विविध पकवानों की विस्तृत श्रेणी परोसी गई।
डिनर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से समूहों में बातचीत की और उनसे सीधे फीडबैक भी लिया। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा— "NDA सांसदों को डिनर पर होस्ट करके बहुत अच्छा लगा। NDA परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम आने वाले वर्षों में देश की विकास यात्रा को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे।"
डिनर में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई वरिष्ठ नेता अलग-अलग टेबलों पर मौजूद रहे और सांसदों से संवाद करते रहे।
यह डिनर मूल रूप से पिछले सत्र में प्रस्तावित था, लेकिन पंजाब और हिमाचल की बाढ़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद इसे आयोजित किया गया है। डिनर में भविष्य की राजनीतिक रणनीति, विशेषकर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सांसदों को संसद के वर्तमान सत्र के एजेंडे के बारे में भी बताया और एनडीए की सामूहिक राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने पर जोर दिया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डिनर के बाद कहा— "हम पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें अपने घर बुलाकर सम्मान दिया। बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद यह मुलाकात और भी खास हो गई है।"
