



अजमेर में राजस्थान राजस्व अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025–26 के लिए शुक्रवार, 12 दिसंबर को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता मूलचंद शर्मा ने बताया कि कुल 349 मतदाताओं में से 316 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान सुबह से ही उत्साहपूर्वक चलता रहा और बार परिसर में पूरे दिन चुनावी माहौल दिखाई दिया।
अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एडवोकेट शंकर लाल चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 169 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मदन लाल गुर्जर को 143 वोट प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर अर्चना गौतम ने 199 मतों से जीत हासिल की, जबकि कुलदीप ढील्लीवाल को 122 मत मिले।
सचिव पद के लिए मुकाबला कड़ा रहा, परंतु मनीष पंडिया ने 184 मतों के साथ जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी गिरीश पारिक को 128 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर लखवंत सिंह चौहान को 200 मतों के साथ विजय मिली, जबकि कन्हैया लाल को 111 वोट प्राप्त हुए। इससे पूर्व, 3 दिसंबर को हुए चुनाव में सह सचिव पद पर शुभम नाथ योगी और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार मेहरा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
चुनाव संचालन बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के निर्देशों के अनुसार किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी मूलचंद शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र शर्मा (पूर्व अध्यक्ष), एडवोकेट रघुनाथ सिंह राठौड़ एवं एडवोकेट शिव प्रकाश चौधरी ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न होने पर सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।