



जयपुर में पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक और निर्विरोध संपन्न हुए। इस बार भी अध्यक्ष पद पर डी.एस. शेखावत ने अपना स्थान बरकरार रखा है। किसी भी पद पर मुकाबला न होने की वजह से संपूर्ण कार्यकारिणी बिना मतदान के ही चुनी गई।
महासचिव पद पर पंकज अरोड़ा, उपाध्यक्ष पद पर नईमुद्दीन अंकित, संयुक्त सचिव पद पर जितेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप शर्मा निर्विरोध चुने गए।
इसके अलावा 7 पदाधिकारी और कार्यकारिणी के 5 सदस्यों का भी निर्विरोध चयन हुआ है। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और आशा जताई कि आने वाले कार्यकाल में अधिवक्ताओं और न्यायालय के बीच समन्वय और बेहतर होगा। निर्विरोध चुनावों ने बार एसोसिएशन की एकजुटता और पारस्परिक सहमति को भी दर्शाया, जिसकी सराहना अधिवक्ताओं ने की।