



बिग बॉस 19 की ग्रैंड सक्सेस पार्टी शुक्रवार रात धमाकेदार अंदाज में आयोजित की गई। शो के होस्ट सलमान खान ने ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट में स्टाइलिश एंट्री मारकर पूरे इवेंट का माहौल ही बदल दिया। उनका यह ऑल-ब्लैक स्वैग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ को जमकर शेयर कर रहे हैं।
इस पार्टी में शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपने एलीगेंट साड़ी लुक में पहुंचीं और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनका ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न टच वाला स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
वहीं, फरहाना, अमाल समेत सभी कंटेस्टेंट्स भी अपने ग्लैमरस लुक में पार्टी में पहुंचे। रेड कार्पेट पर सभी स्टार्स ने अपने-अपने अंदाज में पोज़ दिए और शो की सफलता का जश्न मनाया।
बिग बॉस 19 की इस सक्सेस पार्टी में जहां ग्लैमर और स्टार पावर का शानदार मिश्रण देखने को मिला, वहीं शो की टीम और प्रतिभागियों ने एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए अपनी बिग बॉस जर्नी को सेलिब्रेट किया।