Saturday, 12 April 2025

वसुन्धरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने भरी झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान, उत्तर भारत के तीसरे सबसे बड़े रनवे से जुड़ा शहर


वसुन्धरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने भरी झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान, उत्तर भारत के तीसरे सबसे बड़े रनवे से जुड़ा शहर

झालावाड़ जिले को शनिवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई जब यहां के पंडित दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट से पहली बार जेट विमान ने उड़ान भरी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने इस एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरकर हवाई सेवा की शुरुआत की। यह अवसर हनुमान जयंती के दिन चुना गया, जो वायु के देवता हनुमान जी की शक्ति और गति का प्रतीक माना जाता है।

झालावाड़ एयरपोर्ट का रनवे 3,120 मीटर लंबा है, जो उत्तर भारत में जालंधर और कुशीनगर के बाद तीसरा सबसे बड़ा रनवे है। इस रनवे पर बोइंग 747 जैसे बड़े विमान भी आसानी से उतर और उड़ान भर सकते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि आज हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट साकार हुआ है। झालावाड़ एयरपोर्ट से उड़ान भरकर मैं अभिभूत हूँइसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करती हूँ।" उन्होंने कहा कि जब वे यहां से पहली बार सांसद बनी थीं, उस समय सड़कें टूटी-फूटी थीं, लेकिन आज झालावाड़ चारों ओर से चमचमाती सड़कों, रेलमार्ग और अब हवाई मार्ग से भी जुड़ चुका है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि "अगर यहाँ समुद्र होता, तो क्रूज़ जहाज़ भी चलवा देते!"

कार्यक्रम में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही। इनमें जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, अन्ता विधायक कंवरलाल मीणा, पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप वन संरक्षक सागर पंवार, जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन, नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला, उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत, जिला परिषद सीईओ शम्भुदयाल मीणा, झालरापाटन प्रधान भावना झाला, रंजिता पांडे, और मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरने के साथ ही जिले ने विकास की नई उड़ान भरी है और पर्यटन, व्यापार, एवं निवेश के क्षेत्र में संभावनाएं और अधिक प्रबल हो गई हैं।

Previous
Next

Related Posts