



राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रविवार को जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का भव्य आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति से इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ राजस्थान, सशक्त युवा और विकसित प्रदेश के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। हर क्षेत्र और हर वर्ग के उत्थान को केंद्र में रखकर फैसले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से युवाओं के सशक्तीकरण पर सरकार का फोकस रहा है। युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, फिट रहने और प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि प्रदेशवासी एक कदम आगे बढ़ेंगे तो राजस्थान कई गुना आगे बढ़ेगा।

पारदर्शी भर्तियां और युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान युवाओं के सपनों को कुचलने वाले कई पेपरलीक प्रकरण सामने आए थे, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 296 भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गईं और एक भी पेपरलीक नहीं हुआ। सरकार का लक्ष्य पांच वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरियां देना है। उन्होंने बताया कि दो वर्षों में 92 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, 1.53 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है और इसी माह लगभग 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
निवेश, उद्योग और कौशल विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के तहत 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं, जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। राज्य सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार तलाशने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बना रही है।
रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष पूरा होने पर अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा था और अब दो वर्ष पूरे होने पर भी विकास कार्यों की पूरी जानकारी गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचाई जा रही है। बिजली, पानी, उद्योग, सड़क, शिक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में रोडमैप बनाकर अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं। किसान, महिला, युवा और मजदूर—हर वर्ग के सशक्तीकरण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
खेल और फिटनेस को बढ़ावा
इस अवसर पर युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने दो वर्षों में हर क्षेत्र में प्रभावी काम किया है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर खुले हैं। उन्होंने कहा कि खेल और फिटनेस को बढ़ावा देकर राज्य को अग्रणी बनाने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रतिभागियों के साथ दौड़ में भाग लेकर उनका उत्साहवर्धन किया। इससे पहले उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में विधायक कुलदीप, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, शासन सचिव युवा मामले एवं खेल नीरज के. पवन सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी, युवा और आमजन उपस्थित रहे।