Sunday, 21 December 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘रन फॉर जयपुर’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘रन फॉर जयपुर’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सड़क सुरक्षा के प्रति रहें जागरूक, यातायात नियमों का करें पालन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल से “रन फॉर जयपुर” मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद आवश्यक है। छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, क्योंकि जीवन अमूल्य है।

उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियानों में सहयोग के लिए दैनिक भास्कर का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। युवाओं की सक्रिय भागीदारी से सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंचता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts